‘लफ़्ज़ों से बनते किस्से’
‘लफ़्ज़ों से बनते किस्से’ इस पेज पर शुरू की जा रही नयी ‘प्रतियोगिता’ है। इस प्रतियोगिता में, SWCCF के वेबसाइट पर, प्रतियोगिता सेक्शन में, ‘लफ़्ज़ों से बनते किस्से’ पेज पर, एक इमेज के जरिये, आप सभी के सामने हम ‘एक वाक्य या एक पंक्ति’ रखेंगे – प्रतियोगी को इसी ‘वाक्य या पंक्ति’ से अपनी कहानी को शुरू करना है और पूरा लिखकर हमें भेजना है। ध्यान रहे आपके द्वारा लिखी जा रही कहानी का ‘पहला वाक्य या पहली पंक्ति’ वही हो जो उस इमेज में दिया गया हो। उसके बाद आप अपनी कहानी में अपनी मर्जी के किरदार, घटनाएं एवं भाव आदि डालने के लिए स्वतंत्र हैं। प्रतियोगिता से जुड़े अन्य नियम आप नीचे पढ़ सकते हैं:-
महतवपूर्ण तिथियाँ:-
इस प्रतियोगिता के आरम्भ होने की तिथि – १ मई, २०१७
इस प्रतियोगिता में अपनी कहानी भेजने की अंतिम तिथि – २० मई, २०१७
SWCCF के विजेताओं की घोषणा की तिथि – ३१ मई, २०१७
कहानी भेजने का तरीका: –
- प्रतियोगी ‘एक वाक्य या एक पंक्ति’ इमेज के नीचे बने कमेंट सेक्शन में अपनी कहानी डालकर सबमिट कर सकते हैं।
- आप हमें ईमेल के जरिये भी कहानी भेज सकते हैं :-
- ईमेल आई.डी. – story@swccf.in
- मेल का सब्जेक्ट ऐसा होना चाहिए :– लफ़्ज़ों से बनते किस्से – २०१७ – स्टोरी सबमिशन – ‘कहानी का शीर्षक’
योग्यता/पात्रता के मानदंड :-
- किसी भी देश या शहर के निवासी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- प्रत्येक प्रतियोगी सिर्फ एक ही कहानी भेज सकता है।
- प्रतियोगी स्वयं या किसी के साथ मिलकर कहानी लिख सकते हैं और इस बात का ध्यान रखें की जिसके साथ मिलकर कहानी लिखी है उन्होंने भी प्रतियोगिता के लिए आवेदन न किया हो। ऐसे केस में जिसकी रचना पहले प्राप्त होगी उसे ही कंसीडर किया जाएगा। प्रतियोगी ने जिसके साथ मिलकर कहानी की रचना की है – मूल लेखक के नाम में उनका नाम भी डालें।
कहानी के मानदंड:-
- इस प्रतियोगिता में सिर्फ हिंदी में लिखी कहानियां ही स्वीकार की जायेंगी।
- आपके द्वारा लिखी गयी कहानी २००० शब्दों से अधिक और ४००० शब्दों से कम होनी चाहिए।
- कहानी ‘लफ़्ज़ों से बनते किस्से’ के उपरोक्त निर्देशों के अनुसार ही होना चाहिए।
- प्रतियोगी इस बात सुनिश्चित करें की जो कहानी वे भेज रहे हैं वह उनकी मौलिक रचना हो। प्रतियोगी को इस बात की भी स्वतंत्रता है की वह किसी अन्य के साथ मिलकर कहानी को लिख सकते हैं एवं हमें भेज सकते हैं।
- प्रतियोगी इस बात को सुनिश्चित करे की जो रचना वे इस प्रतियोगिता के लिए दे रहे हैं वह पहले कभी और कहीं भी प्रकाशित नहीं हुआ हो। वे रचनाएं जो इन्टरनेट या पुस्तक के रूप में कहीं प्रकाशित हुआ हो उसे इस प्रतियोगिता के लिए रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
- अगर आप कहानी में किसी पुस्तक या व्यक्ति के शब्दों/वाक्यों/सूक्तियों/संवादों/संगीत/कविता/किरदार का इस्तेमाल करते हैं तो उसे तारांकित कीजिये और उसको कहानी के अंत में जरूर खुलासा कीजिये या पन्ने की समाप्ति पर इस बारे में पूरा खुलासा कीजिये। अगर आप किसी मित्र या व्यक्ति द्वारा बताये आईडिया पर काम करके कहानी प्रस्तुत कर रहे हैं तो इस बात की अभिस्वीकृति जरूर दीजिये।
- प्रतियोगी इस बात का ध्यान रखें की एक बार कहानी भेजने के बाद आप उसमें कोई बदलाव करने में सक्षम नहीं होंगे।
- आप यह जरूर सुनिश्चित कर लें की आपके द्वारा भेजी जा रही कहानी एक क्राइम फिक्शन कहानी हो। आप क्राइम फिक्शन की निम्न श्रेणियों में से किसी भी श्रेणी में कहानी लिखने के लिए स्वतंत्र हैं। SWCCF ओर्गेनिज़िंग टीम आपको यह विश्वास दिलाना चाहती है की आप इन श्रेणियों के इतर भी क्राइम फिक्शन कहानी को प्रस्तुत कर सकती। यह जरूरी नहीं की आप निम्न श्रेणियों में कहानी को लिखें।
- कोज़ी क्राइम
- लॉक्ड रूम मर्डर मिस्ट्री
- हार्ड बॉयल्ड
- प्राइवेट डिटेक्टिव
- कोर्ट-रूम ड्रामा
- लीगल थ्रिलर
- स्पाई
- केपर
- पुलिस प्रोसीज़रल
- Tartan नोयर
- मेडिकल थ्रिलर
- फॉरेंसिक थ्रिलर
- सामान्य सस्पेंस थ्रिलर
- मिलिट्री थ्रिलर
- साइबर-क्राइम
- हु डन इट
- हाउ कैच देम
- हाउ डन इट
- हिस्टोरिकल फिक्शन
आप इन श्रेणियों से सम्बंधित विस्तृत विवेचना निम्न लिंक पर दिए लेख पर पढ़ सकते हैं:-
क्राइम फिक्शन और उसकी शाखाएं
Copyright & सर्वाधिकार नियम – कहानी के सभी सर्वाधिकार मौलिक रचनाकार के पास ही रहेंगे। लेकिन जो प्रतियोगी अपनी कहानी भेज रहे हैं और वो अगर प्रथम १० कहानियों में चुने जाते हैं तो वो तब तक कहानी को कहीं प्रकाशित नहीं कर सकते जब तक की उस कहानी को एक बार इस वेबसाइट पर पोस्ट नहीं कर दिया जाता। जिन प्रतियोगियों की कहानी प्रथम १० कहानियों में नहीं चुनी उनसे आज्ञा लेने के उपरांत ही हम कहानी को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करेंगे।
जज पैनल एवं उनका निर्णय- जजों के पैनल का निर्धारण, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद किया जाएगा। SWCCF टीम द्वारा, ५ जजों का पैनल निर्धारित किया जाएगा। जजों का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। जजों से किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत संवाद इस प्रतियोगिता को लेकर प्रतियोगी न करें। अगर SWCCF ओर्गेनिज़िंग टीम को इसके बारे में जानकारी मिलती है तो उस प्रतियोगी को इस प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा। जजों से भी यही आशा की जायेगी की वे प्रतियोगियों से किसी भी प्रकार का संवाद न करें।
विजेताओं के लिए पुरस्कार:-
प्रथम पुरस्कार – ३ पुस्तक (हिंदी भाषा की)
द्वितीय पुरस्कार – २ पुस्तक (हिंदी भाषा की)
तृतीय पुरस्कार – १ पुस्तक (हिंदी भाषा की)
May 6, 2017 @ 8:42 am
क्या मै इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता हूँ ।