Skip to content

अपराध गल्प लेखन : एक नज़र #१

0 0 votes
Article Rating

शरलॉक होल्म्स एवं ‘द न्यूगेट कैलेंडर’

विश्व के पटल पर जब भी क्राइम फिक्शन का नाम लिया जाता है तो वह जाने या अनजाने, परोक्ष य्य अपरोक्ष में, सर आर्थर कॉनन डायल के प्रसिद्ध किरदार ‘शरलॉक होल्म्स’ से जरूर जुड़ा होता है।

‘शरलॉक होल्म्स’ एक ऐसा किरदार है, जिसे लोग भुलाए नही भुलाते, डिटेक्शन की तुलना करने के लिए कई बार इस किरदार का नाम लिया जाता है। लगभग सभी जानते होंगे ही होंगे फिर भी बताना चाहूंगा कि शरलॉक होल्म्स का पदार्पण ‘द स्टडी इन स्कारलेट’ कहानी से हुआ। इसी कहानी में शरलॉक होल्म्स के मशहूर जोड़ीदार डॉ. जॉन वाटसन का भी उदय हुआ था। बताना चाहूंगा कि स्टैमफोर्ड ने जब पहली दफा शरलॉक होल्म्स का परिचय डॉ. जॉन वाटसन से कराया तो वहां तीनों मिलकर किसी प्रयोग को पूरा कर रहे थे जो कि खून के एक धब्बे से संबंधित था। शरलॉक होल्म्स ने उस धब्बे को स्टडी करके जब अपनी विवेचना प्रस्तुत की, अपनी डिटेक्शन को शब्दों के जरिये दोनों के सामने पेश किया तो स्टैमफोर्ड ने कहा – ‘ होल्म्स अपराध जगत का चलता-फिरता कैलेंडर है।’ हम इस प्रकार के विशेषण का प्रयोग आजकल तब करते हैं जब कोई सवाल सुनते ही सवाल का जवाब तुरंत दे दे तो उसे ‘विकिपीडिया’ के विशेषण से नवाजते हैं।

सर आर्थर कॉनन डायल द्वारा प्रयोग किये शब्द ‘ कैलेंडर’ का यहां अर्थ ‘शरलॉक होल्म्स’ की उस काबिलियत से है, जिसमें उसे अपराध जगत एवं अपराध से संबंधित जानकारियों से लबरेज, इंसायक्लोपीडिया बताया गया है। लेकिन विद्वानों का मत है कि इस कैलेंडर शब्द का प्रयोग बिल्कुल 18 वीं शताब्दी के ‘द न्यूगेट कैलेंडर’ जैसा है। 18 वीं शताब्दी, इंग्लैंड में, ‘द न्यूगेट कैलेंडर’ एक ऐसा दस्तावेज होता था, जिसमे उस वक़्त के सभी मुजरिमों, गुनाहगारों एवं अपराधियों का उल्लेख होता था, वो भी पूर्ण विवरण के साथ। जहां ‘द न्यूगेट कैलेंडर’ में, इंग्लैंड के सभी अपराधियों का लेखा-जोखा, सभी विवरणों के साथ उपलब्ध होता था, जो की वास्तविकता थी, वहीं शरलॉक होल्म्स एक काल्पनिक किरदार के रूप में काल्पनिक विवरणों का एकाउंट्स अपने साथ रखता था, जिसका इस्तेमाल काल्पनिक केसों को हल करने में किया जाता था।

“शरलॉक होल्म्स सीरीज की काल्पनिक कहानियां’ एवं ‘द न्यूगेट कैलेंडर के वास्तविक विवरण’ – दोनों ही का फॉरमेट, स्ट्रक्चर और कार्यप्रणाली अलग थे – जबकि अपराध-कथा के दृष्टिकोण से, इतिहास पर दोनों की छाप, महत्वपूर्ण है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
सभी टिप्पणियाँ देखें