Skip to content

मैं तुमसे प्रेम करता हूँ 

5 1 vote
Article Rating

मैं तुमसे प्रेम करता हूँ
इसका सबूत इससे बढ़कर क्या होगा कि
अब फूलों को बस निहारता हूँ
तोड़ता नहीं
मुझे बगिया अब तुम्हारे ही बालों का जूड़ा लगती है
मैं प्राची में उगते सूर्य को देख
भर जाता हूँ असीम ऊर्जा से
और पश्चिम में तुम्हारे घर की ओर
अस्त होने की कामना से
चल पड़ता हूँ दिन की सड़क पर
मुझे दिशाएं इतनी खुली कभी नहीं लगीं कि
अब से पहले मतवाला बन
इतनी दूर-दूर तक नाच आता
आज ये मेरे मन की चौहद्दी बन गईं हैं
मैं देख रहा हूँ फूट रहे हर एक अंकुर को
और रीझ रहा हूँ
इनमें मुझे प्रेम दिख रहा है
उगते, बढ़ते और महकते हुए
लगता है मेरे प्रेम की हरियाली ढाँप लेगी
धरती का सारा खुरदुरापन
सुनो, तुम जो नहीं हो अभी मेरे पास
तो भी मैं अपनी उदासी जाहिर नहीं कर रहा
मुझे पता है  प्रेम में जुदाई बरसों की हो सकती है
पर प्रेम बचा रहता है
प्रेम की तरह ही ।

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
सभी टिप्पणियाँ देखें
Sarita

Bahut khub ???