Skip to content

2 Comments

  1. MADAN MOHAN AWASTHI
    November 9, 2017 @ 12:34 pm

    इन्स्पेक्टर हरीश ठुकराल ने कान्स्टेबल से विकास कुमार की तरफ इशारा करते हुए कहा गिरफ्तार कर लो कातिल को। विकास बोला मैं क्यों? मैं कैसे कातिल हो सकता हूं। इंस्पेक्टर बोला देखो आप सबको मैं सारी बातें सिलसिले वार बताता हूं।ईशा नरुला 9.45 बजे आफिस में आई थी।

    Reply

    • MADAN MOHAN AWASTHI
      November 10, 2017 @ 4:47 am

      इन्स्पेक्टर हरीश ठुकराल ने कान्स्टेबल से विकास की तरफ इशारा करते हुए कहा गिरफ्तार कर लो कातिल को। विकास बोला मैं क्यों? मैं कैसे कातिल हो सकता हूं। इन्स्पेक्टर बोला मैं आपको सिलसिले वार बताता हूं।ईशा नरुला 9.45 बजे आफिस आई थी। और मिसेज शुक्ला 9.59 बजे।वो अपने साथ अमित नेगी जो उनको नीचे मिला था लिफ्ट से ऊपर लाई थी।अगर नेगी का क़त्ल न होता तो यह एक सामान्य बात होती। लेकिन क़त्ल के बाद मिसेज शुक्ला यह बात छिपा रहीं हैं। चूंकि मिसेज शुक्ला पास की ले डेस्क पर छोड़ कर काफी बनाने किचन में चली गई थी इसलिए नेगी मिसेज नरुला के केबिन में घुस गया। नेगी मिसेज नरुला पर फिदा था। विकास कुमार 10.25 पर आफिस आए और मिसेज नरुला से मिलने उनके केबिन पहुंचें वह मिसेज नरुला से दैनिक दिशानिर्देश लेने के बाद कुछ पप्पी झप्पी की अभिलाषा भी रखते थे। क्यों कि विकास कुमार को मिसेज नरुला से प्यार है।जब नेगी मिसेज नरुला के केबिन में घुसा था तो गेट किसी वजह से ठीक से बंद नहीं हुआ था। विकास ने गेट से झांका तो देखा नेगी और नरूला के बीच लपट झपट हो रही थी। विकास झटके से गेट खोल कर जब केबिन में घुसे तो नेगी जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था और मिसेज नरुला पर हावी हो रहा था। विकास ने यह देख कर बहुत गुस्से में आकर लेटर ओपनर उठा लिया और विकास को जोर से धक्का दे कर गिरा दिया और लेटर ओपनर पूरी ताकत से नेगी की छाती में पेबस्त कर दिया।जो सीधे दिल में घुसा और एक झटके में नेगी की सांसें रूक गई। मिसेज नरुला और विकास यह देख कर घबरा कर तेजी से बाहर निकल आए। मिसेज नरुला 10.45 पर आफिस से कूंच कर गयी और अपने लिए एलाबाई तैयार करती हुई देर लगा करआफिस पहुंचीं। मिसेज शुक्ला आराम से काफी पीकर केबिन में आई और लाश बरामद की। उन्होंने 11.51 बजे लाश देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। विकास बोला लेटर ओपनर पर मेरी उंगलियों के निशान हैं क्या? इन्स्पेक्टर बोला उसके निशान लेने की आवश्यकता नहीं है। क्यों कि जब आपने अमित नेगी पर वार किया था उस समय बरसात की सम्भावना देखते हुए आप ने अपना रेनकोट अपने हाथ में पकड़ रखा था और लेटर ओपनर उठाते हुए रेनकोट से भी पकड़े रखा था। इसलिए उंगली के निशान नहीं मिले हैं। लेकिन रेनकोट पर नेगी के खून के निशान हैं और आपका मोबाइल रेनकोट से मिलाहै इस कारण आप कोई एलाबाई तैयार नहीं कर सके।रेनकोट जो आप ने छिपा दिया था वो हमने बरामद कर लिया है। मिसेज नरुला और शुक्ला आप क्या कहना चाहती हैं। दोनों ने अपनी नजरें झुका ली और मौन की पृतिमूर्ति बन कर खड़ी हो गई। और कुछ पलों के लिए घोर सन्नाटा छा गया।
      मदन मोहन अवस्थी
      1/124 रजनी खन्ड शारदा नगर लखनऊ 226002
      मोबाइल 7905901130

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *