Skip to content

चीनी कम

4 4 votes
Article Rating
कुछ समय पहले टीवी पर एक इश्तहार आता था जिसमें सब झूम झूम कर कहा करते थे कि
“जो तेरा है वो मेरा है
जो मेरा है वो तेरा”
इस थीम को ध्येय वाक्य बना लिया चीन ने और चौदह देशों से सटी अपनी सीमाओं पर यही फार्मूला अपना लिया और  हर तरफ हाथ पांव मारने लगा कि कहीं कुछ भी हासिल हो जाये ,जमीन की इतनी तलब कि तिब्बत और हांगकांग से जी नहीं भरा तो अब रूस के एक शहर पर अपना दावा ठोंक दिया कि वो रूस का आधुनकि व्लादिवोस्टोक शहर ,चीन का चार सौ साल पुराना हसेनवाई शहर है ,जो उनके मन्चूरियन प्रान्त का हिस्सा था ।यही हाल रहा तो कुछ दिन में चीन हर उस जगह दावा ठोंक देगा जहां-जहां मन्चूरियन या चायनीज डिश खायी जाती है ,लेकिन रूस तो आखिर रूस ही ठहरा उसने ड्रैगन को ऐसी घुड़की दी कि अब चीन आंखे दिखाने की हिमाकत नहीं कर सकता ,फिर उसकी आंखें हैं ही कितनी बड़ी बड़ी ये देखने की बात है ।
रूस के शहर के दावे से उबरे ही थे लोग कि जापान की जलीय सीमा पर अपना विस्तारवाद का शिगूफा चीन ने छोड़ दिया ,लेकिन जापान अपने चमत्कारी उत्पादों के लिये भी जाना जाता है न कि चीन की तरह हल्के और नकली उत्पादों से।भारत में भी लोग जापानी  उत्पादों के चमत्कारों से अभिभूत रहते हैं ।बहुत पहले राजकपूर साहब  ने जब
“मेरा जूता है जापानी “
गाया तो वो पूरे देश की जुबान पर चढ़ गया था ,लोगों ने गाते गाते जापानी जूते की तलाश शुरू कर दी ,बाद में पता चला कि जापनियों के बनाये गए जूते छोटे साइज के होते हैं जबकि हमारे देश के लोगों के पैर लम्बे भी ज्यादा होते हैं और चौड़े भी ,लेकिन आज एक दूसरे को आंखे दिखा रहे चीन और जापान की जूतों को लेकर खूब आदान प्रदान हुआ ।
कयास न लगाएं साहब ये जूतमपैजार नहीं थी,बल्कि छोटे साइज के जापानी जूतों की चीन में बढ़ती मांग थी ,क्योंकि चीन में महिलाओं की  खूबसूरती का मानक पैरों का छोटा होना भी माना जाता है।चीन की इस जनाना जरूरत को जापान ने जूतों का निर्यात करके पूरा किया ।
भारत मे जापानी जूते का गीत तो लोगों की जुबान पर खूब चढ़ा ,मगर जापानी उत्पाद उतने लोकप्रिय नहीं हुए।अलबत्ता नीम -हकीमों ने अपने दावों में कुछ काल्पनिक जापानी तेलों को जोड़ लिया और पुरानी दिल्ली की गलियां रंग डाली। जो इंसान अपनी कमिश्नरी से भी बाहर न गया हो और टाट -पट्टी बिछाकर इलाज करता हो वो भी दो चार रंगीन शीशियों को दिखाकर चमत्कारी जापानी तेल के उत्साहवर्धक नतीजों का दावा करता है और लोगबाग उन पर गाहे बगाहे यकीन भी करते हैं –
“कोई निजात की सूरत नहीं रही,नहीं सही
मगर निजात की कोशिश तो एक मिसाल हुई “
लेकिन चीन से किसी को निजात नहीं ,पाक बड़ी गलबहियां डाले था चीन से ,इधर सुना है कि पूरा पाकिस्तान ही चीन को पट्टे पर दिए जाने की योजना चल रही है ।वैसे भी पाकिस्तान को “स्टेटलेस स्टेट”यूँ ही नहीं कहा जाता ,यही तो उस मुल्क की खूबी है कि वहां कोई भी अपना स्टेट बसा सकता है ,कोई भी कुछ भी कर सकता है ।चीन ने भी यही किया ,दुनिया का दबाव पड़ा ,फटकार पड़ी कि कोरोना चीन वालों के चमगादड़,सांप खाने से फैला है तो चीन ने सापों और चमगादड़ों का व्यापार बन्द कर दिया।शिनजियांग प्रान्त के सिर्फ एक गांव में तीस लाख सांपो का स्टॉक था ,जिसे चीनी  सरकार ने जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया ।चीन के पर्यावरणविदों ने आगाह किया कि इससे चीन के जंगलों का जैविक सन्तुलन बिगड़ जायेगा ,अब उड़ती उड़ती खबर आ गयी है कि चीन ने वो तीस लाख साँप पाकिस्तान के जंगलों में छोड़ दिये हैं ,पाकिस्तान के टीवी चैंनल आगाह कर रहे हैं कि उनकी फसलें तो टिड्डी खा गयीं और बन्दों को सांप खा जाएंगे।
पाकिस्तान ने क्या रहनुमा चुना है ,बन्दे का कमाल कॉन्फिडेन्स है ।जिस देश की जीडीपी का आधे से ज्यादा हिस्सा कर्जे चुकाने में चला जाये ,जिस देश मे आटे -दाल के लाले हों,जिस मुल्क में आतंकवादी बनना युवाओं का कैरियर हो ,उस मुल्क के सदर ने फरमाया कि हम भारत के अस्सी करोड़ लोगों को कैश ट्रांसफर योजना के तहत मदद करना चाहते हैं।
इसे ही कहते हैं
“घर में नहीं दाने, अम्मा चली भुनाने “।
पाकिस्तान के रहनुमा के इस प्रस्ताव पर पाकिस्तान के लोगों ने खूब तफरी ली और लाकडाउन में उनका खूब मनोरंजन हुआ ,ये दावा वैसा ही था जैसा इमरान खान नियाजी ने पिछले साल किया था कि कराची के समुद्र में उन्हें तेल -गैस का इतना बड़ा भंडार मिला है कि पाकिस्तान के न सिर्फ सारे कर्जे निपट जाएंगे ,बल्कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे अमीर और खुशहाल मुल्कों में आ जायेगा।
फैशन की दुनिया में एक कहावत है कि
“प्लेबॉय की बातों का बहुत एतबार नहीं करना चाहिये”
इमरान नियाजी तो अभी भी प्ले बॉय और छैला बनने के शुरुर से बाहर नहीं निकले हैं,क्योंकि भारत में जब तीन तलाक का मुद्दा डिस्कशन में था ,तभी नियाजी साहब ने तीसरी शादी कर ली ।
किसी को बंग्ला या गाड़ी दहेज में मिलती है सुना है उन्हें दो जिन्नात मिले हैं ,जो उनके काबू में हैं और उनका हुक्म मानते हैं।
वैसे भी पाकिस्तान कमाल का मुल्क है ,वो दुनिया का पहला मुल्क है जो बहुत दूर तक सोचता है ,कोरोना फैलने पर उसने दवा -इलाज ,रिज्क की फिक्र नहीं की ,अलबत्ता कब्रें खुदवानी शुरू कर दी –
” रहनुमाओं की अदाओं पे फिदा है दुनिया
इस डूबती दुनिया को बचा लो यारों “
चीन ,भारत से नहीं उलझ पाया ,पहले भारत से ही निकले मुल्क पाकिस्तान को बरगलाया उनका बहुत बड़ा हिस्सा ले लिया,अब उसकी नजर भारत के छोटे भाई कहे जाने वाले मुल्क नेपाल पर है ।
पहले नेपाल को उकसाया ,भारत के खिलाफ,बयानबाजी,गोली बारी करवाई ,अब उनके सरबरा ओली की हिमाकत से उस मुल्क की उम्मीदों पर ओले पड़ रहे हैं ,और दो भाई जैसे मुल्कों के बीच हुए विवाद से कुछ कामरेड बहुत खुश हुए और
“ओले ,ओले कह कर नाचने लगे।लेकिन उनको ये आईडिया नहीं था कि बिहार रेजिमेंट भी दुश्मन को अपनी धुन पर नचाना जानती है ।भारत में लोग
 हिंदी -चीनी भाई भाई का नारा तो सुन लेते हैं लेकिन सन्देश बड़ा स्पष्ट है कि अब हम “चीनी कम “युग की तरफ बढ़ रहे हैं।
ये चोट आर्थिक बहुत ज्यादा है ,बिलबिलाते हुए चीन कह रहा है कि गलवान में जो हुआ वो उसके लिये
“भूली दास्तां “जैसा है ।लेकिन हिंदुस्तान इस बार नहीं भूला ,उसने बॉर्डर पर न सिर्फ लात -घूंसे की चोट दी ,बल्कि देश मे आर्थिक बहिष्कार से ड्रैगन की चूलें हिला दीं।उन्हें बड़ी गलतफहमी थी कि उनके धौंस में हिंदुस्तान आ जायेगा –
“यूँ ही हमेशा उलझती रही है जुल्म से खल्क
न उसकी रस्म नयी है ,न अपनी रीत नयी है
यूँ ही हमेशा खिलाये हैं हमने आग में फूल
न उनकी हार नयी है,न अपनी जीत नयी है “
गलवान घाटी में बिहार के पराक्रम से देश के लोग बहुत गर्वित हैं ,सेटेलाइट पर जब उस पार की की हिमाकत की तस्वीरों के परिणाम  आते हैं तो लोग चाय का आर्डर देते हुए बोलते हैं
“चीनी कम “और गुनगुनाते लगते हैं –
“जिया हो बिहार के लाला “।
4 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
सभी टिप्पणियाँ देखें