Skip to content

मेरा ओर न छोर

लेखक: अरुण शेखर

इंडिया नेटबुक

मूल्य: 250

*****
5 1 vote
कुल रेटिंग
“उड़ते खग जिस ओर मुंह किए
समझ नीड़ निज प्यारा
बरसाती आंखों के बादल
बनते जहां करुणा जल
लहरें टकराती अनंत की,
पाकर जहाँ किनारा ,
अरुण यह मधुमय देश हमारा”
कॉर्नेलिया ने जब ये बात प्रसाद की कविता में कही थी तब से अब बहुत कुछ बदल गया ।अरुण शेखर का कविता संग्रह “मेरा ओर न छोर” भी उनके अपने रचे मधुमय संसार की सैर आपको कराएगा।
अपना संसार हर कोई मधुमय ही रचना चाहता है लेकिन क्या ये सम्भव है कि कवि सिर्फ मधुमय,हरा-भरा वातावरण ही पेश करे ,फिर चीखें,पुकार और सिसकियाँ भी इसी मधु के इर्द -गिर्द मिलेंगी ,जिससे कवि भाग नहीं सकता।
कवि ने ये संग्रह अपने पिता (बप्पा)को समर्पित किया है ।बस कुछ किलोमीटर की दूरी पर रह रहा बेटे को उनके गुजर जाने की खबर  जब अंत्येष्टि के बाद पता लगती है ,तो वो टीस जीवन की एक स्थायी पीड़ा बनकर रह जाती है ,पिता को काव्य संग्रह समर्पित करते हुए भावुक पुत्र अपने पिता को याद करते हुए  “वो गेंद”  कविता में कहता है –
“मुझे ढूंढनी है वो गेंद
जो पिता जी लाये थे
मेरे सपनों को
अपनी आंखों में भरकर “
इसी कविता में वो अपने गांव और निमकौरी के मेले को याद करते हैं जिससे उनके बचपन का सहज ग्रामीण परिवेश बिम्बों में खूबसूरती से उभर कर सामने आता है ,एक ऐसे दौर में जब आधुनिक हिंदी साहित्य में गांव का मतलब सिर्फ दुःख, दरिद्रता और पिछड़ापन है और गांव पर लिखना ट्रेंड के बाहर है ।
गांव अरुण शेखर से कभी नहीं निकला ही नहीं ,भले ही वो मुम्बई महानगर की अट्टालिकाओं के बीच जीवन बिताते हों लेकिन गांव में अपने मिट्टी का घर उनको नहीं भूला है ,उनके लिये जननी और जन्मभूमि एक (जिस घर में उनका जन्म हुआ) दूसरे के पूरक हैं।माँ कविता में अरुण शेखर लिखते हैं –
“नंगी दीवार
उस पर तेज बारिश
और उससे कटती है जो मिट्टी
वो माँ है “
अल्प आयु में घर छूट जाने का दुख और एकाकीपन लेखक में बहुत गहरे तक कहीं धँसा है ,जिन एकाकी,सूने दिनों को लेखक ने वर्षों तक जिया है ,चेहरे पर मुस्कान समेटे रहने के बावजूद कवि का वो दुख “एक दिन “कविता में अचानक उभर कर सामने आता है कि –
“इसी दिन पता नहीं कैसे
खूंटी पर टँगी दुखों की पोटली
झलक गयी
और उसने फिर से
छा लिया मुझे “
गौरतलब है कि कवि अरुण शेखर बरसों तक रेडियो पर खुशियां बांटने वाले संगीतमयी कार्यक्रम देते रहे हैं ,एक दौर में वे विविध भारती मुम्बई के प्रमुख प्रस्तोताओं में से एक थे ,लेकिन अपनी बात कविताओं के मार्फ़त कहने में उन्होंने तीन दशक से ज्यादा का समय लगाया ।उनके इस चुप चाप कवि कर्म पर  कविवर अज्ञेय  की  पंक्तियाँ समीचीन हैं कि –
“मौन भी अभिव्यंजना है
जितना तुम्हारा सच है उतना ही कहो”।
कवि को जानना शायद कविता को जानने जितना भी जरूरी हो जाता है ।मूलरूप से अभिनेता अरूण शेखर कविता में कोई अभिनय नहीं करते ,यहां वो बिम्बों औऱ प्रतीकों से अपनी बात शब्दों के फूलों में पिरोकर ,शब्दों की ही बर्छी चलाते हुए अपनी कविता अभिनय में कहते हैं –
“किरदार जियो
मंच में एक किरदार में ढलना
उसे पूरी शिद्दत से जीना
यह विश्वास दिला देना
कि वह वही है
जो दिख रहा है
वह वही है
जो कर रहा है “
इस काव्य संग्रह का जिस तरह नाम है मेरा ओर न छोर ,वैसे ही कवि की कविता भी एक ओर से यात्रा करते हुए दूसरे छोर तक पहुंचती है ,काफी दिनों तक व्यंग्य लेखन लिखने वाले कवि अरुण शेखर अपनी कविता कुर्सी में वर्तमान राजनीति में तंज करते हुए लिखते हैं –
“कुर्सी के सम्पर्क में आते ही
आदमी में कुछ होने लगता है
जैसे आता है किसी में प्रेत
जैसे होता है परकाया प्रवेश
वैसे ही कुर्सी प्रवेश करने लगती है
आदमी के अंदर धीरे -धीरे “
इसी कविता संग्रह में अगर गांव का मेला है तो मुम्बई की बरसात की इंद्रधनुष का रंग भी है ।साल्ट एन्ड पेपर “कविता में कवि लिखता है
“कुछ चढ़ते ,कुछ कुछ ढलान में
चढ़ते तीर में थोड़ा सा है
थोड़ा खिंची हुई कमान में
इंद्र धनुष है साल्ट एन पेपर”
कवि ने प्रेम को स्त्री का पर्याय माना है ,दुष्यंत कुमार की भांति बिम्बों का भी प्रयोग किया है ,विशुद्ध महानगरीय होते हुए भी उन्होंने स्त्री के सौंदर्य की अनूठी उपमा दी है ,कविवर अपनी कविता स्त्री में कहते हैं –
“धूप जो पकाती फसल को
उसका ताप हो
यादों की पुरवाई बन टीसती हो
झुरमुटों में फंसा है जो भुआ
हवा में हिलता है
निकलकर उड़ नहीं पाता
वही हो तुम “
प्रेम की यही अभिलाषा जब महानगर के शोर में कहीं अनसुनी रह जाती है तो कविवर “अधूरापन “कविता में कहते हैं –
“हर सुरंग कहीं न कहीं खुलती हो
जरूरी नहीं,
न जाने कितनी रहस्यमयी सुरंगें होती हैं
हमारे भीतर
अधूरेपन का सन्नाटा रह रह के बजता है “,
प्रेम के दूसरे आयाम में कवि खिलदण्ड होकर कहता है –
खबर रहती है तेरे अफ़सानों की
हवाओं से जो दोस्ती कर ली
इसी अलौकिक प्रेम का जब कवि आश्वासन देता है तो कहता है लड़की कविता में कि
“आस है
प्यास है
लड़की जीवन का मधुमास है “,
लेकिन प्रेम के पथ पर चलकर आप प्रेम पा सकें ये सदैव सम्भव नहीं है ,प्रेम को लेकर कवि सजग करता है कि
“सदियों पीछे जा सकती है दुनिया
इसलिये
परोक्ष रूप से भी मत सोचना
प्रेम के विषय में “
कवि ने प्रेम किया,प्रेम जिया ,प्रेम की पैरवी की तो उसे इस बात का कुछ दंड तो  भोगना ही पड़ेगा,
“बुरा आदमी” कविता में कविवर लिखते हैं –
“आसमान से परी उतरकर
जैसे बच्चों के सपनों में आती है
वैसे ही प्रेम कविताओं से निकलकर
मुझमें समा गया है
इतने ही प्रमाण बहुत हैं
किसी को भी बुरा सिद्ध करने के लिये “।
अरुण शेखर की कविताओं में कच्चापन है ,मगर सोंधापन भी है ।पाषाण जैसे जीवन पर कविता वही रोल प्ले करती है जो धूप से तपी-झुलसी मिट्टी पर पानी की बूंदे पड़ने पर होता है ।तीन दशक के व्यापक कविताई अनुभव के बावजूद कवि ने कविता में शिल्प की बहुत अधिक परवाह नहीं की है और अपनी कहन के लिये सहजता को ही चुना है ।एक ऐसे दौर में जब कविता शिल्प की हथकड़ी और बिम्बों की बमबारी सहकर आम जन मानस से दूर हो चुकी है ,तब कवि अपनी कहन के लिये पारम्परिक और आधुनिक तरीकों को चुनता है ,शायद इसीलिये किताब में दो लाइनों की कविता से लेकर लम्बी कविताई की कशिश मौजूद है ।लेकिन ये भी कहना समीचीन होगा कि कविता के मोती को पाने के लिये कवि को विचारों के और गहरे पानी में आखेट करना होगा ।कुछ कविताएं परिमार्जित होकर और भी प्रभावी हो सकती थीं ।
पुस्तक की साज -सज्जा और छपाई आकर्षक है ,वर्तनी का दोष नगण्य है ।जिस प्रकार प्रेमपूर्वक पुस्तक लिखी गयी है उसी प्रकार सम्पूर्ण मनोयोग से ये पुस्तक प्रकाशित भी की गयी है ।
इस प्रेम में पगे काव्य संग्रह हेतु कवि को मैं बधाई देता हूँ ,आशा है अगला संग्रह और भी उत्कृष्ट और परिमार्जित होगा ।
इति शुभम भवति।
किताब का नाम -मेरा ओर न छोर 
प्रकाशक -इंडिया नेट बुक्स,नोयडा ,
मूल्य-250 रुपये
लेखक-अरुण शेखर 
समीक्षक-दिलीप कुमार 
5 1 vote
कुल रेटिंग
Subscribe
Notify of
guest
आपकी रेटिंग
1 आपका रिव्यू
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
सभी टिप्पणियाँ देखें
सुरेंद्र सदाशिव कुळकर्णी
सुरेंद्र सदाशिव कुळकर्णी
4 years ago
आपकी रेटिंग :
     

बढिया!!